यह भी पढ़ें
आज सुपरसंडे में KKR vs RCB और PBKS vs GT का डबल धमाल, जानें कब-कहां देखें एकदम फ्री
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच की बात करें तो पिछला मुकाबला यहां केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था। जहां उसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। दिन में खेले गए उस मैच में गर्मी ने खिलाड़ियों छक्के छ़ड़ा दिए थे। आज भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियां होंगी। दरअसल, मौसम विभाग ने कोलकाता में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को यहां मुश्किलों का सामना करना होगा। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, क्योंकि शाम को बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फुल स्क्वाड विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार विशाक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई , स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, राजन कुमार, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, मनोज भंडागे और हिमांशु शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वॉड फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत और दुष्मंथा चमीरा।