इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बतौर कप्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे। वह दूसरे स्थान पर काबिज पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 29 रन पीछे थे। धोनी के नाम जहां टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1112 रन हैं, वहीं इस पारी से पहले विलियमसन 1083 रन के साथ तीसरे स्थान पर थे। इस पारी में जैसे ही उन्होंने 30 रन बनाए वह धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए।
विलियमसन ने इस पारी में 51 रन बनाए और इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान उनके 1134 रन हो गए। अब वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से पीछे हैं। प्लेसिस ने बतौर कप्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1273 रन बनाए हैं। अब वह प्लेसिस से मात्र 139 रन पीछे हैं और भारतीय दौरे के दौरान वह चार और पारियां खेल सकते हैं। ऐसे में यह उम्मीद है कि वह इसी सीरीज में प्लेसिस को पछाड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल सकते हैं।