scriptटी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दसवीं हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने खावर अली | Khawar Ali became tenth hat-trick player in T20 International cricket | Patrika News
क्रिकेट

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दसवीं हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने खावर अली

अब तक ये दस गेंदबाज ले चुके हैं हैट्रिक

Oct 10, 2019 / 11:51 am

Manoj Sharma Sports

oman_bowler_khawar_ali.jpg

मस्कट। ओमान क्रिकेट टीम ( Oman Cricket Team ) के लेग स्पिनर खावर अली ( Khawar Ali ) ने ओमान पेंटांगुलर टी-20 सीरीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

33 वर्षीय खावर ने पारी के दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया।

बाद में खावर ने बीडी ग्लोवर के रूप में चौथा शिकार भी किया। इस मैच में खावर का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 3.3 ओवर, 16 रन और चार विकेट।

यह भी पढ़ेंः ‘खराब’ पिच पर खेला जा रहा है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच

उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर ओमान ने अपने विरोधियों को 15.3 ओवरों में 94 रनों पर ही रोक दिया और बाद में 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

खावर की हैट्रिक पुरुषों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ली गई दसवीं हैट्रिक है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दसवीं हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने खावर अली

ट्रेंडिंग वीडियो