जानें, आज कोलकाता और सनराइजर्स में कौन जीतेगा?, इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार
बता दें कि शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इसमें शिखर ने 35 रन और पृथ्वी ने 64 रनों का योगदान दिया। आखिरकार शिखर और पृथ्वी को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज पीयूष चावला ने आउट किया। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा।दिनेश कार्तिक की कप्तानी पर रहेगी सबकी नजर, पिछले मैच की थी ये बड़ी गलतियां
हालांकि सुपर किंग्स के बल्लेबाज 131 पर ही ढेर हो गए। चेन्नई की और से फाफ डु प्लेसिस 43 के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुख्य बल्लेबाज शेन वाटसन पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और महज 14 रन बनाकर आउट हो गए।