29 साल के भारतीय मूल के केशव महाराज को पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण केक दौरान चोट लगी थी। इसके बावजूद मैच के तीसरे दिन पहली पारी में और चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे और इस चोट के बावजूद दोनों पारियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में तो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 72 रन बनाए थे और भारत के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने भारत को जीत के लिए काफी इंतजार कराया। रन तो सिर्फ 22 रन बनाए, लेकिन काफी देर तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान रखा।