17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्या ने बना डाला T20 क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर, 6 विकेट के नुक्सान पर बने 270

ICC वर्ल्ड T20 अफ्रीका क्वालीफ़ायर 'बी' में केन्या की टीम लगातार रनों के अम्बार लगा रही है, रवांडा के खिलाफ 270 रन बनाकर केन्या ने यह मैच आसानी से जीत लिया है।

2 min read
Google source verification
kenya cricket team

केन्या ने बना डाला T20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर, 6 विकेट के नुक्सान पर बने 270 रन

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में केन्या की टीम ने धमाल मचा दिया है। केन्या ने रवांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर रिकॉर्ड 270 रन बना लिए हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और सभी तरह के T20 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 263 रन बना चुकी हैं।


केन्या ने खड़ा किया रिकॉर्ड स्कोर
ICC वर्ल्ड T20 अफ्रीका क्वालीफ़ायर 'बी' में केन्या की टीम लगातार रनों के अम्बार लगा रही है। रवांडा के खिलाफ 270 रन बनाकर केन्या ने यह मैच आसानी से जीत लिया है। कॉलिंस ओबुया ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया। एलेक्स ओबांडा और कॉलिंस ओबुया दोनों ने 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा टीम के दो और खिलाड़ियों ने भी अर्धशतक लगाए।

यह भी पढ़ें-सुनील नरेन की तूफानी पारी, 9 गेंदों पर ठोक दिए 54 रन


रवांडा के एरिक ने खेली 43 रनों की पारी
रवांडा के लिए स्कोर बहुत बड़ा था। केन्या की टीम ने 6 विकेट खोकर 270 रन बनाए हैं। हलाकि एरिक नियोमुगबो ने 43 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। उन्होंने अपना विकेट टीम के एक और खिलाड़ी के साथ एक ही ओवर में गंवा दिया। केन्या को ही यह मैच जीतना था लेकिन यह सवाल था कि कितने रनों से।

यह भी पढ़ें-बाएं हाथ का सबसे सफल गेंदबाज क्रिकेट को जल्द कहेगा अलविदा, 90 टेस्ट में चटकाए है 418 विकेट


केन्या ने 123 रनों से जीता यह मैच
कॉलिंस ओबुया ने शानदार बल्लेबाजी करने के बाद गेंद से कमल दिखते हुए दो विकेट झटके। इसी कारण उनको इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। केन्या ने यह मैच 123 रनों से जीत लिया। रवांडा की टीम 8 विकेट के नुक्सान पर 147 रन ही बना सकी और उसे यह मैच बड़े अंतर से गंवाना पड़ा।