प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई। सनराइजर्स के गेंदबाजों के आगे कैपिटल्स का कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं बना सका। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। वान डर मर्व ने 4 और बार्टमैन-मगाला ने क्रमश: 2-2 विकेट लेकर प्रिटोरिया को 135 रन पर समेट दिया।
16वें ओवर हासिल की जीत
136 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। टेम्बा बावुमा महज 2 रन पर आउट हो गए। इसके बाद रोसिंग्टन ने जॉर्डन हरमैन (22) के संग दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं कप्तान मार्करम ने 26 रनों की पारी खेलते हुए 16.2 ओवर में 6 विकेट नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े – भारत का टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से आगाज
मार्करम बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
दक्षिण अफ्रीका लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए जॉस बटलर ने 11 मैचों में 391 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं, गेंदबाजी में वान डर मर्व शीर्ष पर रहे और उन्होंने 10 मैच में 20 विकेट चटकाए। इसलिए उन्हें बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं सनराइजर्स के कप्तान ऐडेन मार्करम ने 12 मैचों में 366 रन बनाने के साथ 11 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
यह भी पढ़े – WPL ऑक्शन आज, इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली