scriptTeam India Squad CT25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान, 752 की औसत ने रन बनाने वाले बल्लेबाज पर चर्चा भी नहीं | karun nair not picked in indian team for champions trophy 2025 also these players have not been selected | Patrika News
क्रिकेट

Team India Squad CT25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान, 752 की औसत ने रन बनाने वाले बल्लेबाज पर चर्चा भी नहीं

Team India Squad Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को जगह नहीं मिली है।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 03:42 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025,Karun Nair
Team India Squad Champions Trophy 2025: इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे तो शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में न संजू सैमसन हैं और न ही विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगने वाले करुण नायर। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भाग लेने वाले मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव को भी बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा 2023 वर्ल्डकप में भाग लेने वाले 6 खिलाड़ी इस चैपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके में रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है।

संबंधित खबरें

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर के प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें टीम में शामिल करने की संभावना थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए उतरने से पहले इस बल्लेबाज को झटका लगा और टीम में जगह नहीं दी गई। उन्होंने अब तक 752 रन बनाए हैं। करुण को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज भी खेलेगी। सीरीज के मैच 6, 9 और 12 फरवरी को क्रमशः नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारत ने इस सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को स्क्वाड को बरकरार रखने के अलावा हर्षित राणा को भी जगह दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, और रवींद्र जडेजा।

IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Squad CT25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान, 752 की औसत ने रन बनाने वाले बल्लेबाज पर चर्चा भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो