कपिल देल ने द वीक को दिए एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह पर गंभीर सवाल उठाए हैं। कपिल ने कहा कि अगर वह वर्ल्ड कप 2023 तक ठीक नहीं हुए तो यह उन पर समय की बर्बादी होगी। उन्होंने कहा कि बुमराह को क्या हुआ? उसने इतने विश्वास के साथ काम शुरू किया, लेकिन अगर वह वहां नहीं होगा तो हमने उस पर वक्त बर्बाद किया।
‘हर किसी को खुद अपनी देखभाल करनी होगी’
कपिल देव ने खिलाड़ियों की इंजरी और आईपीएल पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भगवान दयालु है, ऐसा नहीं है कि वह कभी चोटिल नहीं हुए। लेकिन आज, खिलाड़ी साल में 10 महीने खेलते हैं। इसलिए हर किसी को खुद अपनी देखभाल करनी होगी। आईपीएल महान चीज है, लेकिन आईपीएल ये आपको खराब भी कर सकता है। छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप आईपीएल खेल सकते हैं, ऐसी इंजरी के साथ आप टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें
वेस्इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह डाली बड़ी बात
बीसीसीआई पर भी साधा निशाना
उन्होंने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर बीसीसीआई पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को यह समझना होगा कि कितना क्रिकेट खेलना चाहिए। आज आपके पास संसाधन और पैसा है, लेकिन तीन या पांच वर्ष का कैलेंडर नहीं है। यह बोर्ड के साथ कुछ गड़बड़ है।
यह भी पढ़ें