उसे अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए – कपिल देव
कपिल देव ने अनकट यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अर्जुन को उसके हाल पर छोड़ देना चाहिए, साथ ही उन्होंने अर्जुन को संदेश दिया है कि वह अपने क्रिकेट को एंजॉय करें। कपिल देव ने कहा कि तेंदुलकर सरनेम होने के अपने फायदे और नुकसान भी होते हैं। लेकिन अर्जुन को समझना चाहिए कि वह अभी जवान है, हम सभी अर्जुन के बारे में क्यों बात कर रहे हैं? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। हमें अर्जुन को उसके पिता से कंपेयर नहीं करना चाहिए।
उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा कि डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के बेटे ने अपना सरनेम हटा लिया था क्योंकि वह सरनेम के साथ काफी प्रेशर में रहता था। डॉन ब्रैडमैन के बेटे से भी लोग यही उम्मीद लगा रहे थे कि वह अपने पिता की तरह खेलेगा, लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं करनी चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह अपने पिता का 50 परसेंट भी बन जाए तो बहुत है।
अभी तक ऐसा रहा है अर्जुन का प्रदर्शन –
हालांकि इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने यूट्यूब चैनल सचिन साइट पर कहा है कि अर्जुन को क्रिकेट में कठिनाई आएगी, लेकिन वह मेहनत करना जारी रखें, सफलता जरूर मिलेगी। अर्जुन के T20 करियर की बात करें तो 2 T20 मैच में 33.50 की औसत से अर्जुन ने 2 विकेट निकाले हैं। अर्जुन ने इसी साल मुंबई की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ टी-20 डेब्यू (Arjun tendulkar) किया था और उन्होंने इसी साल अपना दूसरा T20 मुकाबला पांडिचेरी के खिलाफ खेला।