बता दें कि हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, देश की तीसरी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जिसे किसी राज्य सरकार ने शुरू किया है। इससे पहले ऐसी दो और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश में चल रही है। राज्य सरकार की ओर से संचालित गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय पहले से संचालित हैं। अब हरियाणा सरकार ने इस क्षेत्र में पहल की है। यह हरियाणा की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने पिछले महीने ही प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी।