पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच खेलने के दौरान केन विलियमसन को बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने न तो बल्लेबाजी की और न ही फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उस दौरान बयान में कहा था कि केन इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह टिम साउथी कमान संभालेंगे। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था।
चोट से उबरने में लगेगा थोड़ा समय
पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से बढ़त मिली हुई है। लेकिन केन विलियमसन अब आखिरी तीन मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की एक माइनर इंजरी के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस चोट से उबरने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व उनकी इंजरी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
युवराज सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर! यूवी ने खुद बताया फिल्म का प्लान
विल यंग को मिली टीम में जगह
विल यंग को केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज में अब कप्तानी टिम साउदी करेंगे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अब मेजबान टीम को अब सिर्फ एक जीत हासिल करनी है। इस सीरीज का अगला मैच अब 17 जनवरी को खेला जाएगा।