क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा-स्थायी समाधान तक नहीं हो भारत-पाकिस्तान मैच

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:30 pm

satyabrat tripathi

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। इसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है। अब इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू होने तक आईसीसी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा जब तक इस मसले का स्थायी समाधान नहीं हो जाता है तब तक दोनों देशों के बीच बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोई भी मैच नहीं होने चाहिए। यदि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किया जाता है तो इसे भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए आदर्श होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आईसीसी की ओर से चैम्पियंस ट्रॉफी पर जल्द ही निर्णय लिए जाने और इस समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने का समय आ गया है।
पढ़े: केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ डाले विराट कोहली और जो रूट के रिकॉर्ड

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ अपने रुख से पीछे हटने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान को पिछले साल हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप की मेजबानी करनी पड़ी थी।
पाकिस्तान भी 1996 के बाद से किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं की है। वही, मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है। दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। उस वक्त पाकिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा-स्थायी समाधान तक नहीं हो भारत-पाकिस्तान मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.