अकमल बोले- निश्चित रूप से भारत जीतेगा
कामरान अकमल ने कहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया बाजी मारेगी। दरअसल, अकमल से इंस्टा अकाउंट पर सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने पूछा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला कौन जीतेगा? इस पर अकमल ने बड़ी ही बेबाकी से लिखा… निश्चित रूप से भारत।
‘गालियां खाने वाले काम कर रहे हो’
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का ऐसा जवाब सुन पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को मिर्ची लग गई। इसके बाद एक फैन ने लिखा कि अकमल ने कप्तान बाबर आजम से जैलिसी के कारण ये भविष्यवाणी की है। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि गालियां खाने वाले काम कर रहे हो तो एक ने लिखा कि जब तक मैच नहीं होता, तब तक कुछ नहीं कह सकते। भारत और पाकिस्तान सिर्फ आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट ही खेलते हैं
बता दें कि राजनीतिक खटास की वजह से लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। दोनों देशों की क्रिकेट टीम सिर्फ आईसीसी या फिर एसीसी के टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इस बार देखने वाली बात ये मुकाबला कौन सी टीम जीतती है।