क्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान ने लिया कोहली का पक्ष, बोले-‘क्या गारंटी है दूसरा कप्तान ट्रॉफी दिला देगा?’

पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का कहना है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया के हारने पर पूरी तरह विराट कोहली का दोष नहीं है।

Jun 28, 2021 / 04:29 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी सवाल उठाए जा रहे हैं। यहां तक कि कुछ सोशल मीडिया यूजर तो उन्हें कप्तानी के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी उनका समर्थन कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का पक्ष लेते हुए कहा कि आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का ठीकरा कोहली पर नहीं फोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर कौन? आकाश चोपड़ा के सवाल पर एक्सपर्ट्स ने दिया जवाब

कोहली की कप्तानी में भारत हारा तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट
केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराया। यह तीसरा मौका था जब भारत को कोहली की कप्तानी में आईसीसी टूर्नामेंट हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

‘बेहतरीन लीडर हैं विराट कोहली’
डब्ल्यूटीसी खिताब से चूकने के बावजूद अकमल का कहना है कि उन्होंने कोहली का बतौर कप्तान लगातार समर्थन किया है जो एक बेहतरीन लीडर हैं। कामरान ने विराट को मैच विजेता करार देते हुए कहा कि वह थोड़ा अनलकी रहे। कामरान ने कहा,’विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी और शानदार कप्तान हैं। वह आक्रामक और बहुत इमोशनल हैं। जो भी कप्तान आया है उसने भारतीय क्रिकेट को आगे ही बढ़ाया है। इसकी शुरुआत सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी से होती है। हां, ये सभी की शिकायत है कि विराट कोहली ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन इसके परे उन्होंने वो सबकुछ हासिल किया है। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई सीरीज जीती है।’

यह भी पढ़ें— न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने की विराट कोहली के साथ ऐसी हरकत, जीत के जश्न में पार की सारी हदें

‘भारतीय टीम प्रबंधन को आत्ममंथन करने की जरूरत है’
कामरान अकमल का मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वे क्यों आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में खिताब जीतने से चूक रहे हैं। कामरान ने कहा कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल हारने में पूरी तरह विराट कोहली की गलती नहीं है। इस बात क्या गारंटी है कि कोई अन्य कप्तान भारत को आईसीसी ट्रॉफी दिला देगा? बतौर टीम, उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है कि वह बड़े टूर्नामेंट को वह क्यों नहीं जीत पा रहे हैं। वे आखिरी स्टेज तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन फाइनल की बाधा को नहीं तोड़ पा रहे हैं। केवल विराट कोहली को दोष देना अनुचित होगा। मेरा मानना है कि उन्हें कप्तान बनाए रखना चाहिए।’

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान ने लिया कोहली का पक्ष, बोले-‘क्या गारंटी है दूसरा कप्तान ट्रॉफी दिला देगा?’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.