क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्‍ट के बीच तगड़ा झटका, गाबा ही नहीं पूरी सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड 

Josh Hazlewood Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गाबा में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत में ही चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्‍हें स्‍कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और वह मैदान पर नहीं लौटे। अब खबर आ रही है कि वह बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 01:21 pm

lokesh verma

Josh Hazlewood Ruled Out: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 20224-25 के तहत गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। चौथे दिन की शुरुआत में ही चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद उन्‍हें स्‍कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया और वह मैदान पर नहीं लौटे। अब खबर आ रही है कि वह बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि हेजलवुड दिन के खेल की शुरुआत में देर से मैदान में उतरे और जब उन्हें आक्रमण पर लाया गया तो वे सहज नहीं दिखे। 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाने वाले हेजलवुड मुश्किल से 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच पाए।

जोश हेजलवुड चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए

जोश हेजलवुड को चौथे दिन की शुरुआत से पहले पिंडली में दर्द की शिकायत थी। वे मैदान छोड़ने से पहले उस दिन सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। उस एक ओवर के दौरान भी वे पूरी तरह सहज नहीं दिखे। उनकी पहली गेंद पर केएल राहुल ने पॉइंट के जरिए चौका लगाया। इस ओवर की उनकी सबसे तेज गेंद 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई, जबकि वह लगातार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे।
यह भी पढ़ें

WTC की पॉइंट्स टेबल में फिर बड़ा फेरबदल, न्यूजीलैंड को जीत से फायदा तो इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में की अनुपलब्धता की घोषणा

हेजलवुड के ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया, जिसमें तेज गेंदबाज ने कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोन्स के साथ लंबी बातचीत की। लंबी बातचीत के बाद हेजलवुड ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में हेजलवुड की अनुउपलब्धता की घोषणा की और पुष्टि की कि सुबह उन्हें पिंडली में दर्द हुआ।

साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड टेस्‍ट से हो गए थे बाहर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जोश हेजलवुड को मौजूदा श्रृंखला में चोट की समस्या का सामना करना पड़ा है। वह साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड में दूसरे डे/नाइट टेस्ट मैच से भी चूक गए थे, जो उन्हें पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान हुआ था। एडिलेड में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ने खेला और मैच में पांच विकेट चटकाए थे। हालांकि, हेजलवुड को मौजूदा टेस्ट के लिए फिट माना गया और बोलैंड के प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद उन्हें तुरंत उनकी जगह शामिल कर लिया गया।

जोश हेजलवुड की अनुपलब्धता एक बड़ी चिंता का विषय

हाल ही में चोट की चिंता ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर नहीं है, जो जीत के लिए प्रयास कर रही है। हेजलवुड के इस समय अनुपलब्ध होने के कारण, ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में केवल दो फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज बचे हैं, जबकि मिशेल मार्श तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं और वह भी ज्‍यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। यदि हेजलवुड पूरे मैच से बाहर हो जाते हैं, तो इससे अन्य फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों स्टार्क और कमिंस पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्‍ट के बीच तगड़ा झटका, गाबा ही नहीं पूरी सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.