लम्बे समय से हैं टीम से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले हेजलवुड ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इस सीरीज में खेलेंगे । यूएई में हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान बनाए गए हेजलवुड ने कहा कि “मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि भविष्य में भी मुझे ये जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं। मैं पहली बार इतने लंबे समय के लिए टीम से बाहर रहा हूं। इस दौरान मैंने सीमित ओवर की क्रिकेट नहीं खेली है। इसलिए मैं केवल फिर से लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहा हूं। ऐसा कम ही होता है, पैटी (पैट कमिंस) और मैने इस बारे में बात की है। हम इंतजार नहीं कर सकते हैं।”
रिकवरी से खुश हैं दोनों
हेजलवुड ने साथ ही कहा कि 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलने के बाद मैं थोड़ी तकलीफ महसूस कर रहा हूं लेकिन फिर भी मैं पहले से बेहतर हूं। मैं और पैट कमिंस दोनों ही अपनी रिकवरी से खुश हैं। अभी हमें दूसरा प्रैक्टिस मैच भी खेलना है लेकिन इस मैच में अब तक सब कुछ सही रहा। हमनें करीब 200 ओवर मैदान पर बिताए और 20 ओवर गेंदबाजी भी की। ये हमारी लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छा संकेत है।