जोश बटलर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना कितना बड़ा नाम बना चुके हैं ये सभी को पता है। टी-20 और वनडे में उनके आंकड़े बहुत ही तगड़े है। पिछले दो साल उनके लिए बहुत ही शानदार रहे हैं। कई दिग्गजों ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अगले कप्तान जोश बटलर ही बनेंगे। माइकल वॉन ने भी कह दिया है कि अगला कप्तान अब बटलर को ही बनाना चाहिए। Evening Standard के अनुसार जोश बटलर ही इंग्लैंड टी-20 और वनडे टीम के कप्तान बनेंगे। टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स है। बेन स्टोक्स को तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी शायद नहीं दी जाएगी। इस लिहाज से देखा जाए तो बटलर बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 2 भारतीय खिलाड़ी जो आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं
ये भी पढ़ें- 2 भारतीय खिलाड़ी जो आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं
जोश बटलर का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट मैचों में 2907 रन बनाए है। 141 वनडे मैचों में वो 4120 रन बना चुके हैं। 88 टी-20 मैचों में बटलर ने 2140 रन बनाए हैं। पिछले कुछ सालों में वनडे और टी-20 में बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। टी-20 में वो एक सेंचुरी और वनडे में 10 सेंचुरी मार चुके हैं।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के टॉप-3 में Virat Kohli को नहीं मिलेगी जगह, दिग्गज का बयान
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के टॉप-3 में Virat Kohli को नहीं मिलेगी जगह, दिग्गज का बयान