इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले विकराल रूप दिखाते हुए बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान ने 184.44 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और छह छक्के मारे। बटलर ने स्पिनर गुणाकेश मोटी की गेंद पर क्रीज़ के बाहर निकालकर जोरदार शॉट लगाया जो मैदान के बाहर जाकर गिरा। यह छक्का 115 मीटर का था।
बता दें कि बटलर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रखा है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उनपर जमकर पैसा बरस सकता है। इस पारी के बाद कई फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगाने के लिए बेताब होंगी।
इस मैच कि बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रन बनाये। जिसे इंग्लैंड ने 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को खेला जाना है।