scriptTest Cricket: टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC के नए प्लान पर क्रिकेट वेस्टइंडीज का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात | johny grave on icc plan to pramote test cricket with big three country help | Patrika News
क्रिकेट

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC के नए प्लान पर क्रिकेट वेस्टइंडीज का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव का मानना है कि तीन बड़े बोर्ड को छोड़कर अन्य देशों के लिए आईसीसी की ओर से जारी की जाने वाली राशि का टेस्ट क्रिकेट पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 05:30 pm

Vivek Kumar Singh

Test Cricket Fee
क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव का मानना है कि तीन बड़े बोर्ड को छोड़कर अन्य देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी की जाने वाली राशि का टेस्ट क्रिकेट पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालिया समय में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिग थ्री (तीन बड़े क्रिकेट बोर्ड ; ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत) को छोड़कर अन्य क्रिकेट बोर्ड के लिए अलग से एक समर्पित राशि जारी कर सकती है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य एक केंद्रीय कोष का निर्माण करना है जिससे तमाम बोर्ड के खिलाड़ियों के लिए एक स्टैंडर्ड मैच फ़ीस सुनिश्चित की जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच फ़ीस 10 हज़ार अमेरिकी डॉलर के आसपास हो सकती है।
ग्रेव अक्टूबर 2024 में क्रिकेट वेस्ट इंडीज के सीईओ का पद छोड़ रहे हैं और उनके मुताबिक़ यह पहल टेस्ट क्रिकेट को बचाने में बड़ा क़दम साबित नहीं हो पाएगी। ग्रेव ने टॉकस्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा, “एक खेल के रूप में क्रिकेट के बारे में एक लीग की तरह सोचना होगा और हर किसी के बिज़नेस मॉडल को भी समझना होगा। बिग थ्री की ओर से टेस्ट फ़ंड एक सकारात्मक पहल है लेकिन मुझे नहीं पता कि प्रति वर्ष डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर की इस राशि से कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं। जब मैंने प्रेस में 10 हज़ार अमेरिकी डॉलर के बारे में पढ़ा तो मुझे हंसी आ गई। हम अपने खिलाड़ियों को 10 हज़ार अमेरिकी डॉलर ही देते हैं। इसलिए मैंने सोचा, ‘इससे टेस्ट क्रिकेट कैसे बदल जाएगा? और यह कैसे टेस्ट क्रिकेट को बचा पाने में सक्षम हो जाएगा? वो भी तब जब यह राशि पहले ही हमारे खिलाड़ियों को प्राप्त हो रही है?’ यह हमारे लिए तो प्रभावी साबित नहीं हो पाएगा।”
हालांकि ग्रेव ने कहा कि प्रस्तावित टेस्ट फ़ंड बिग थ्री की मानसिकता में बदलाव के संकेत हैं, जिसके तहत उनके भीतर एक दूसरे के अलावा किसी मज़बूत विपक्ष के न होने की इच्छा समाहित थी। ग्रेव के अनुसार 2024 में वेस्टइंडीज़ का टी20 विश्व कप की मेज़बानी करना और 2027 के वनडे विश्व कप की मेज़बानी दक्षिण अफ़्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया को मिलना बिग थ्री की मानसिकता में आए बदलाव का ही परिचायक है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC के नए प्लान पर क्रिकेट वेस्टइंडीज का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो