दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड की बढ़ी और मुश्किलें, टीम का सलामी बल्लेबाज भी पड़ा बीमार
आर्चर प्रैक्टिस सेशन छोड़कर जाना पड़ा
जानकारी के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर की कोहनी में चोट लगी है, जिसकी वजह से वो अगला टेस्ट मैच मुश्किल ही खेल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, आर्चर ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में सिर्फ छह गेंद डालीं और इसके बाद वह बाहर चले गए, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि वह शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं।
आर अश्विन का बड़ा बयान, IPL 2020 में भी जारी रहेगी मांकड़िंग
बीमार खिलाड़ियों की हो रही है रिकवरी!
आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर से पहले इंग्लैंड टीम के करीब 11 खिलाड़ी बीमार थे, जिसमें स्टाफ मेंबर भी शामिल थे। हालांकि अब कई खिलाड़ियों की रिकवरी की खबर है, जो केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया, ‘अब कोई और खिलाड़ी बीमारी की चपेट में नहीं आया है.’ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेला जाएगा और तब तक इंग्लैंड की पूरी टीम के स्वस्थ होने की संभावना है।
ये खिलाड़ी हुए थे बीमार
बीमार हुए क्रिकेटरों की सूची में 31 दिसंबर को सलामी बल्लेबाज डोमीनिक सिबले भी शामिल हो गये थे. सिबले से पहले कप्तान जो रूट, उप कप्तान बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जो डेनली शुरुआती टेस्ट के दौरान बीमार हो गये थे. बल्लेबाज ओले पोप बीमारी के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जबकि क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जैक लीच बीमारी से जूझ रहे थे.बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग भी रखा गया था।