क्रिकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 378 रनों का लक्ष्य चेज़ कर भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से ड्रा

ENG vs IND: इस जीत के साथ इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड ने लगातार चौथी बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य इतनी आसानी से चेज़ किया है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ 350 से ज्यादा रनों का लक्ष्य पाने वाली इंग्लैंड इकलौती टीम बन गई है।

Jul 05, 2022 / 04:31 pm

Siddharth Rai

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है।

England vs India Edgbaston Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया। इस टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान जो रूट और विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की शानदार बल्लेबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ भारत का 15 साल बाद इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में सीरीज जीती थी।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड ने लगातार चौथी बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य इतनी आसानी से चेज़ किया है। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ 350 से ज्यादा रनों का लक्ष्य पाने वाली इंग्लैंड इकलौती टीम बन गई है। भारत ने पहली पारी में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर के शानदार शतकों की मदद से 416 रन बनाए थे। पंत ने 146 और जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए थे।

जवाब में इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक की मदद से 284 रन बनाए। बेयरस्टो ने मुश्किल वक़्त में 106 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कप्तान जसप्रीत बुमरान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। सिराज ने चार और बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। भारत ने पहली पारी में 132 रनों की बढ़त बनाते हुए मैच में मजबूत पकड़ बना ली।

ये भी पढ़ें – विराट कोहली की तरह सौरव गांगुली ने भी साढ़े चार साल तक नहीं लगाया था शतक, फिर लिया संन्यास

इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजरा ने भी 66 रनों की पारी खेली। पंत ने 57 रन बनाए और भारत को 245 के स्कोर तक पहुंचाया। अब इंग्लैंड के सामने 378 रन का कठिन लक्ष्य था। लेकिन एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो का बल्ला बोला और उन्होंने इस साल का छठा शतक लगाया। उनका साथ जो रूट ने दिया रूट ने अपने टेस्ट करियर का 28वां और इस साल का 5वां शतक पूरा किया और 378 रनों का लक्ष्य आसानी से पा लिया।

दूसरी पारी में बेयरस्टो ने 145 गेंद पर रनों की 114 पारी खेली। वहीं रूट ने 173 गेंद पर 142 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने भी अर्धशतक लगाया और 56 रन बनाए। भारत के लिए बुमराह ने 2 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, 378 रनों का लक्ष्य चेज़ कर भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-2 से ड्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.