आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुसेन और उस्मान ख्वाजा एक-एक स्थान के सुधार के साथ 12वें और 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिनेश चांडीमल और धनंजय डी सिल्वा और पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक-एक स्थान के उछाल के साथ क्रमशः 14वें, 15वें और 17वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें
आखिर संजू सैमसन को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई यह बड़ी वजह
भारतीय बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल (चौथे नंबर) और ऋषभ पंत (9वें नंबर) शीर्ष-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक-एक पायदान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 30वें और 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली 20वें, केएल राहुल 50वें और रवींद्र जडेजा 51वें नंबर पर काबिज हैं।टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर
आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा 5वें और छठे नंबर पर अपनी स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पैट कमिंस तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के नोमान अली टॉप-10 में बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के मैट हैनरी 2 स्थान के सुधार के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या 1-1 स्थान फिसल 8वें और 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के गस एटकिंसन 3 स्थान के सुधार के साथ अब 14वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के असिथा फर्नांडो, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन 1-1 स्थान लुढ़क क्रमशः 15वें, 16वें और 17वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।