क्रिकेट

ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय खिलाड़ी प्रतिका रावल की लंबी छलांग, स्मृति मंधाना टॉप-3 में बरकार

Women’s ODI rankings: भारत की अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैकिंग में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 04:21 pm

satyabrat tripathi

Pratika Rawal with Smriti Mandhana

Women’s ODI rankings: भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स मंगलवार को जारी नवीनतम ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 19वीं पायदान पर पहुंच गईं, जबकि प्रतिका रावल 52 पायदान की छलांग लगाकर 65वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैकिंग में तीसरे पायदान पर बनी हुई हैं, जोकि टॉप-10 में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी है।
भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेमिमा के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक ने भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाने में मदद की। उनकी इस पारी ने जेमिमा रोड्रिग्स को करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहुंचा दिया। प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में क्रमशः 89 और 67 रन बनाए, जिसके चलते उन्होंने लंबी छलांग लगाई।
यह भी पढ़ें

IND-W vs IRE-W 3rd ODI LIVE Streaming: भारतीय टीम करेगी क्लीन स्वीप या आयरलैंड बचा पाएगी अपनी ‘लाज’? जानिए कब और कहां देखें तीसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने रविवार को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतने में मदद करने के बाद आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है।
एशले गार्डनर बल्लेबाजी और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हासिल किए हैं। वह 604 अंकों तक पहुंच कर बल्लेबाजों में 15वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि ऑलराउंडरों की सूची में वह 436 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कप्प के बाद दूसरे स्थान पर हैं। वह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से सिर्फ 8 रेटिंग अक कम है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गर्थ भी 46 रन देकर दो विकेट लेने के बाद तीन स्थान की छलांग लगाने के साथ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 10वां स्थान हासिल कर चुकी हैं।
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली अपनी 70 रनों की पारी के बाद चार स्थान के सुधार के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस (चार स्थान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर), इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (पांच स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर) शामिल हैं। इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज (पांच पायदान चढ़कर 26वें नंबर पर), आयरलैंड की लिआ पॉल (15 पायदान के सुधार के साथ 32वें नंबर) और भारत की हरलीन देओल सात स्थान की छलांग के साथ 47वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 से पहले इन 3 टीमों ने बदल दिए कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन बेल पांच स्थान की छलांग के साथ 17वें और लॉरेन फाइलर तीन स्थान चढ़कर 49वें नंबर पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के डार्सी ब्राउन 8 स्थान के सुधार के साथ 27वें पायदान पर हैं।
महिला वनडे क्रिकेट में आयरलैंड पर भारत की दो जीत से आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में 23 मैचों में 35 अंक के साथ दूसरे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने 24 मैचों में 39 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। इंग्लैंड (32 अंक), दक्षिण अफ्रीका (25) और श्रीलंका (22) अन्य टीमें हैं, जिन्होंने भारत में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए स्थान सुनिश्चित किया है। न्यूजीलैंड (24 मैच में से 21 अंक ) और बांग्लादेश (21 मैच में से 19 अंक) चैंपियनशिप में सीधे प्रवेश के लिए उपलब्ध आखिरी स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा में हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Women’s ODI Rankings: भारतीय खिलाड़ी प्रतिका रावल की लंबी छलांग, स्मृति मंधाना टॉप-3 में बरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.