वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को नहीं मिली टेस्ट टीम में जगह जेपी ड्यूमिनी ने इस्लामाबाद युनाइटेड को दिलाया खिताब जेपी ड्यूमिनी पाकिस्तान प्रीमियर लीग ( PSL) की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के कप्तान हैं। ड्यूमिनी की कप्तानी में इस्लामाबाद युनाइटेड एक बार खिताब जीत चुकी है। जेपी ड्यूमिनी आईपीएल ( IPL ) में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) और दिल्ली डेयरडेविल्स ( Delhi Daredevils ) की टीम से खेल चुके हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइची ने लीग क्रिकेट में उनके नेतृत्व को ध्यान में रखकर बड़ा दांव खेला है। एकदिवसीय और टी-20 विशेषज्ञ जेपी ड्यूमिनी की तारीफों के पुल बांधते हुए फ्रेंचाइची ने अपने पोस्ट में ड्यूमिनी को बाएं हाथ का एक बेहतरीन बल्लेबाज, एक उपयोगी स्पिनर और एक तेज फील्डर बताया है।
बीसीसीआई का नियम न मानकर इस खिलाड़ी ने मोल ले ली मुसीबत टी-20 क्रिकेट और विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( Cricket World Cup 2019 ) के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के वाले जेपी ड्यूमिनी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट और विदेशी लीग में खेलने की इच्छा जताई थी।