श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज
सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में चैंपियन बना चुके है। श्रीलंका क्रिकेट में जयसूर्या को वहीं स्थान हासिल है, जैसा भारत में सचिन तेंदुलकर का। जयसूर्या क्रिेकेट से संन्यास लेने के श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से जुड़े रहे। वह दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंकी की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।
सनथ जयसूर्या का क्रिकेट करियर
जयसूर्या लंबे समय तक विश्व क्रिकेट का एक चमकता हुआ सितारा रहे हैं। जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाया था। साथ ही टेस्ट मैचों में 98 विकेट और वन डे मैचों में 323 विकेट हासिल किये। जयसूर्या के बल्ले से 445 वन डे मैचों में 13430 रन बने हैं। जयसूर्या ने 2011 में क्रिकेट से सन्यास लिया था।