क्रिकेट

आक्रमक बल्लेबाजी से बदल दी थी ओपनिंग की परिभाषा, आज बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हैं सनथ जयसूर्या

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा बदलने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या आज अपने पैरों पर दो कदम भी चल नहीं पा रहे हैं।

Jan 06, 2018 / 09:52 am

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा बदलने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या आज अपने पैरों पर दो कदम भी चल नहीं पा रहे हैं। जी हां, लंबे समय तक जिस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से दुनिया भर के गेंदबाजों डरते थें, उनकी मौजूदा हालत को देख कर क्रिेकेट प्रशंसकों के आंखों में आंसू आ जाएगा। दरअसल सनथ जयसूर्या घुटने की समस्या से पीड़ित हैं, इस कारण उन्हें दो कदम चलने के लिए भी बैसाखी का सहारा लेना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक जयसूर्या के घुटने के इलाज के लिए इसी सप्ताह में आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार जयसूर्या के घुटने का आपरेशन मेलबर्न में होना है। हालांकि सर्जरी के बाद भी जयसूर्या को पूरी तरह से ठीक होने में तक़रीबन एक महीने लग जाएगा। जिसके बाद यह निश्चित हो पायगा कि वह अपने पैरो पर पहले की तरह चल पाएंगे अथवा नहीं।

श्रीलंका को चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज
सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में चैंपियन बना चुके है। श्रीलंका क्रिकेट में जयसूर्या को वहीं स्थान हासिल है, जैसा भारत में सचिन तेंदुलकर का। जयसूर्या क्रिेकेट से संन्यास लेने के श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से जुड़े रहे। वह दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे। 2017 में दक्षिण अफ्रीका और घर में भारत के हाथों श्रीलंकी की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

सनथ जयसूर्या का क्रिकेट करियर
जयसूर्या लंबे समय तक विश्व क्रिकेट का एक चमकता हुआ सितारा रहे हैं। जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाया था। साथ ही टेस्ट मैचों में 98 विकेट और वन डे मैचों में 323 विकेट हासिल किये। जयसूर्या के बल्ले से 445 वन डे मैचों में 13430 रन बने हैं। जयसूर्या ने 2011 में क्रिकेट से सन्यास लिया था।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / आक्रमक बल्लेबाजी से बदल दी थी ओपनिंग की परिभाषा, आज बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हैं सनथ जयसूर्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.