आईसीसी इस महीने के अंत में श्रीलंका के कोलंबो अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करेगी, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए चुनाव एजेंडे में नहीं होगा। लेकिन नए अध्यक्ष का चुनाव नवंबर में किया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन 19 से 22 जुलाई तक होगा। शाह अगर इस चुनाव में जीत जाते हैं तो वे आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। यह पद पिछले चार वर्षों से न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले के पास है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव के समर्थन से यह पद संभाला है।
बता दें जय शाह साल 2009 से भारतीय क्रिकेट से जुड़े हैं। बीसीसीआई सचिव पद संभालने से पहले वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से संयुक्त सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2015 में जय शाह बीसीसीआई से जुड़े चार के बाद 2019 के सितंबर में उनको बोर्ड का सचिव चुना गया। आईसीसी अध्यक्ष के पद चुवाव में अब वह खड़े होते हैं तो उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी उम्मीद है।