2024 में जय शाह की कुल संपत्ति
टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह की 2024 में अनुमानित कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपए है। उनका अधिकांश राजस्व उनके व्यावसायिक उपक्रमों से आया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास कुसुम फिनसर्व में 60 प्रतिशत शेयर हैं और वे टेंपल एंटरप्राइज में निदेशक भी रहे। जय शाह 2015 में बीसीसीआई में फाइनेंस और मार्केटिंग समिति में शामिल हुए। इसके बाद 2019 में उन्हें बोर्ड सचिव के रूप में चुना गया।
अमित शाह के पास 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात करें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिए हलफनामे में उन्होंने अपने और पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी। इस तरह अमित शाह के पास जय शाह से करीब आधी संपत्ति है। बीसीसीआई कितना कमाते हैं जय शाह?
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो जय शाह को बैठकों और घरेलू बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40 हजार रुपये मिलते हैं, जैसा कि पिछले साल अक्टूबर में शीर्ष परिषद की बैठक में तय किया गया था। इसके अलावा उन्हें विदेश यात्रा के दौरान 650 अमेरिकी डॉलर और भारत में रहने के दौरान 15 हजार रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है। वहीं, कार्य यात्रा के लिए उन्हें 30 हजार का दैनिक भत्ता मिलता है।