क्रिकेट

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद अब कौन बनेगा नया BCCI सचिव? सामने आए ये नाम

BCCI Next Secretary: बीसीसीआई सचिव जय शाह अब अगले आईसीसी अध्‍यक्ष होंगे। अब सवाल ये है कि बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? आइये आपको बताते हैं कि इस रेस में कौन-कौन शामिल है?

नई दिल्लीAug 28, 2024 / 08:11 am

lokesh verma

BCCI Next Secretary: बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह अब अगले आईसीसी के चेयरमैन होंगे। आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय जय शाह दिसंबर से बतौर आईसीसी चेयरमैन अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वह वर्तमान आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जिन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद पर बने रहने की रेस से खुद को बाहर किया है। शाह को अब बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना होगा, जिस पद पर वह 2019 से काबिज हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा? बीसीसीआई सचिव पद की रेस में कई नाम सामने आए हैं, आइये एक नजर डालते हैं इन पर- 

अगले सचिव बनने की रेस में ये नाम

राजीव शुक्ला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ नाम सामने आए हैं, जिन्‍हें बीसीसीआई सचिव पद का दावेदार माना जा रहा है। इस लिस्‍ट में सबसे पहला नाम राजीव शुक्ला का है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई पदों में फेरबदल करते हुए मौजूदा उपाध्यक्ष और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला को सचिव पद सौंपा जाए।

आशीष शेलार

महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज आशीष शेलार, जो कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रशासन में बड़ा नाम हैं। शेलार भी सचिव पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

अरुण धूमल 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल के पास बोर्ड चलाने का अच्‍छा अनुभव है। वह बोर्ड के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

देवजीत सैकिया

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया खास लोकप्रिय नहीं हैं। हालांकि वह मौजूदा बीसीसीआई प्रशासन का अहम हिस्‍सा हैं। जिन्‍हें सचिव पद पर प्रमोशन मिल सकता है।

रोहन जेटली

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली या बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अविषेक डालमिया का नाम भी चर्चा में है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद अब कौन बनेगा नया BCCI सचिव? सामने आए ये नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.