क्रिकेट

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट भी नहीं खेलेंगे! जानिए क्यों

IND vs ENG 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट से आराम दिया गया था। अब खबर आ रही है कि बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाला 5वां टेस्‍ट भी नहीं खेलेंगे।

Feb 27, 2024 / 12:30 pm

lokesh verma

IND vs ENG 5th Test: भारत ने रांची टेस्‍ट पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट से आराम दिया गया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि बुमराह इंग्‍लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाला 5वां टेस्‍ट भी नहीं खेलेंगे। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए मोहम्‍मद शमी भी उपलब्‍ध नहीं होंगे, ऐसे में जसप्रीत बुमराह खेलना जरूरी है। इसी वजह से बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट मैच से भी ब्रेक दिया जा सकता है।

टीम इंडिया ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है। विराट कोहली बेटे के जन्‍म के चलते पूरी सीरीज नहीं खेल सके तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते मैच नहीं खेल सके। वहीं, जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्‍ट से आराम दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सीरीज जीत चुका है, ऐसे में बुमराह धर्मशाला टेस्‍ट भी नहीं खेलेंगे।

शमी के उपलब्‍ध नहीं होने से बुमराह का खेलना जरूरी

बता दें कि इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। मोहम्‍मद शमी ने हाल ही में अपनी एड़ी का ऑपरेशन कराया है। वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्‍ध रहना बेहद महत्‍वपूर्ण है। ऐसे में टीम मैनजमेंट उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा आराम देना चाहेगा।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी के ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला, जानें क्या कहा



भारत ने जीती लगातार 17वीं टेस्‍ट सीरीज

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हैदाराबाद में पहला टेस्‍ट हारने के बाद शानदार वापसी की है। खासतौर से युवा खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन टेस्‍ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। भारत की ये घर में लगातार 17वीं टेस्‍ट सीरीज जीत है। 2012 के बाद से टीम इंडिया घर में अजेय है।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी का ऑपरेशन सफल, लेकिन IPL और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हुए बाहर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट भी नहीं खेलेंगे! जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.