क्रिकेट

सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Jasprit Bumrah after lost 5th test: सिडनी टेस्‍ट के साथ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने के बाद भारतीय टीम कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह बेहद दुखी नजर आए। इस हार को लेकर बुमराह ने कहा कि हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 11:10 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah after lost 5th test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के साथ भारत ने न केवल सीरीज गंवा दी है, बल्कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका भी हाथ से चला गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतते हुए खिताब भी 3-1 से अपने नाम किया है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह बेहद दुखी नजर आए। कहीं न कहीं इसके लिए उन्‍होंने अपनी चोट को जिम्‍मेदार ठहराया। इसके साथ ही कहा कि हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।

दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने पर जताया दुख

जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्‍ट हारने के बाद काफी दुखी नजर आए। उन्‍होंने कहा कि यह थोड़ा निराश करने वाला, लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है, आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। शायद मैं सीरीज के सबसे मसालेदार विकेट से चूक गया। मुझे पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा असहज महसूस हुआ। अन्य गेंदबाजों ने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। एक गेंदबाज कम होने के कारण दूसरी पारी में अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी।

‘अब बहुत सारे अगर-मगर होंगे’

उन्‍होंने कहा कि आज सुबह भी विश्‍वास बनाए रखने के बारे में बातचीत हुई थी। हार के बाद अब बहुत सारे अगर-मगर होंगे। हालांकि पूरी सीरीज में हमने कड़ी टक्कर दी। हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है। लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी तथ्‍य महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया से आखिरी टेस्‍ट हारकर क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गया भारत? समझें पूरा गणित

युवा खिलाडि़यों को लेकर कही ये बात

उन्‍होंने आगे कहा कि आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी। उन्होंने युवा खिलाडि़यों को लेकर कहा कि उन्‍होंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे और मजबूत होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे ग्रुप में बहुत प्रतिभा है। बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं और निराश भी हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख चाहिए। यह एक शानदार सीरीज थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया।

जसप्रीत बुमराह ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। बुमराह ने इस सीरीज में कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की, जो भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक है। इस टेस्‍ट सीरीज में उन्‍होंने महज 13.06 की औसत से 32 विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं बुमराह ने दो बार चार विकेट हॉल तो तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया।

#BGT2025 में अब तक

कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ीं, बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सवाल-जवाब करेगा BCCI

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, कॉमेडी करने की दे डाली सलाह

WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

गौतम गंभीर के आते ही बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर, बनाए ऐसे-ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो इतिहास में नहीं हुए

IND vs AUS Test Series: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने माना जसप्रीत बुमराह का लोहा, कहा- अब तक…

स्टीव स्मिथ ही नहीं ये खिलाड़ी भी 9999 पर हुआ था आउट, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

महारिकॉर्ड हासिल करने से मात्र एक रन से चूक गए स्टीव स्मिथ, नहीं तो बॉर्डर, वॉ और पोंटिंग के क्लब में हो जाते शामिल

‘हम कौन हैं, हमें क्रिकेट नहीं आता…’, भारत की हार से भड़के सुनील गावस्कर टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया

AUS vs IND Test Series: रोहित-विराट लेंगे संन्यास? कोच गौतम गंभीर ने उनके फ्यूचर पर दिया यह बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारने के बाद भड़के गौतम गंभीर, बोले- अब सभी खिलाड़ियों को खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

Hindi News / Sports / Cricket News / सिडनी टेस्‍ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.