रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले पहले टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट झटके, जिसकी वजह से वह आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। इस मैच के दौरान राइट-ऑर्म पेसर ने 300 विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी हासिल की।
रबाडा ने इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते 3 स्थान की छलांग लगाई और टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में टॉप पर पहुंच गए। 29 वर्षीय रबाडा पहली बार जनवरी 2018 में शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बने थे, लेकिन फरवरी 2019 में वह इसे गंवा बैठे।
यह भी पढ़े: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पेरिस मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची वहीं, जसप्रीत बुमराह फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर काबिज हैं। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस 5वें स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के नौमान अली की टॉप-10 गेंदबाजी रैंकिंग में वापसी हुई है। वह 8 स्थान की छलांग लगाते हुए 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह नौमान अली की करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है।वहीं, कीवी गेंदबाज मिचेल सैंटनर 30 स्थान की छलांग लगाते हुए 44वें नंबर पर पहुंच गए हैं।