क्रिकेट

नए साल की चुनौतियों के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ कर रहे हैं वापसी

Japrit Bumrah ने कहा कि साल 2019 उनके लिए सीखने वाला रहा और वह नए साल की चुनौतियों के लिए तैयार हैं।

Dec 31, 2019 / 05:23 pm

Mazkoor

नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Japrit Bumrah) के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा। हालांकि साल के उत्तरार्ध में चोटिल रहने के कारण वह लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। इसके बावजूद उन्होंने मंगलवार को कहा कि 2019 उनके लिए उपलब्धि, सीखने, कड़ी मेहनत करने वाला और अच्छी यादें बनाने वाला रहा। साल 2020 में वह वापसी करने जा रहे हैं। नए साल की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि साल 2020 में जो अब सामने है, वह इसके लिए तैयार हैं। बुमराह ने ट्वीट कर लिखा कि वह उन सारी चीजों के लिए तैयार हैं, जो 2020 उनके सामने रखने वाला है।

अथिया शेट्‌टी के पिता सुनील शेट्‌टी को नहीं है केएल राहुल के साथ रिश्ते से ऐतराज, दी हरी झंडी!

https://twitter.com/Jaspritbumrah93/status/1211881182385901574?ref_src=twsrc%5Etfw

चोट के बावजूद 2019 बुमराह के लिए रहा अच्छा

साल 2019 में ही जसप्रीत बुमराह तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बने। उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 2019 का अंत उन्होंने नंबर-1 वनडे गेंदबाज के रूप में किया तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे छठे स्थान पर रहे।

अनिल कुंबले बोले, धोनी को विश्व कप टीम में स्थान बनाना है तो आईपीएल में करना होगा बेहतर प्रदर्शन

ऐसा है उनका करियर

दाएं हाथ के अपरंपरागत तेज गेंदबाज बुमराह अब तक 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इनमें वह अब तक क्रमश: 62, 103 और 51 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि चोट के कारण बुमराह विंडीज दौरे के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। वह पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही होने वाले वह वनडे सीरीज में भी खेलेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / नए साल की चुनौतियों के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ कर रहे हैं वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.