बुमराह ने ही दिलाई आज की पहली सफलता
अब सवाल ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम ने दो दिनों के अंतराल में दो कप्तान खो दिए हैं? सबसे पहले रोहित शर्मा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वें टेस्ट के लिए खुद को बेंच पर रखने का फ़ैसला किया। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है। अंतरिम भारतीय कप्तान बुमराह ने सिडनी में दूसरे दिन पहले सत्र के चौथे ओवर में ही मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल कर दिन की पहली सफलता दिलाई थी।बुमराह के काफी देर बाद नहीं लौटने पर फैंस हुए निराश
जसप्रीत बुमराह ने सुबह के सत्र में कुल सात ओवर फेंके। लंच के दौरान आराम करने के बाद वे गेंदबाजी करने के लिए वापस आए। हालांकि, 31वां ओवर (लंच के बाद दूसरा ओवर) फेंकने के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए। पहले लगा कि बस इतना ही काफ़ी है। टेस्ट सीरीज में बुमराह कई बार थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर हुए हैं। लेकिन, आधे घंटे से ज़्यादा समय तक बुमराह के मैदान पर न होने के बाद, हर कोई चिंतित था।आधा घंटे बाद आया अपडेट
सब्सटीट्यूट के तौर पर आए सरफराज खान जितनी देर मैदान पर रहे, भारतीय प्रशंसकों को उतना ही बुरा लगा और बुमराह के चोटिल होने की चिंता बढ़ती गई। कुछ देर बाद बुमराह को ट्रेनिंग किट पहने और सपोर्ट स्टाफ़ के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया। इसके बाद अपडेट आया कि बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह भी पढ़ें