बता दें कि विशाखापट्टनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 32 ओवर फेंकते हुए 9 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। क्रिकबज की मानें तो अभी एक महीने लंबी चलने वाली इस सीरीज और फिर आईपीएल के चलते चयनकर्ता उन्हें एक मैच में ब्रेक देने पर विचार कर रहे हैं, ताकि वह आखिरी दो मैच में फिर से तरोताजा होकर लौटें।
सिराज करेंगे पेस अटैक की अगुवाई
चयनकर्ताओं ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ही मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट से ब्रेक दिया था। उम्मीद है तीसरे मैच से सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और आखिरी दो टेस्ट में बुमराह के साथ पेस अटैक संभालेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि चयनकर्ता आज 6 फरवरी को टीम को अंतिम रूप दे सकते हैं।
भारत से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान
कोहली की वापसी पर संशय बरकरार
क्रिकबज ने पहले ही बता चुका है कि रवींद्र जडेजा के राजकोट टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने की कोई संभावना नहीं है। पहले टेस्ट में हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी से उभरने में उन्हें अतिरिक्त समय लगेगा। ऐसा भी हो सकता है कि वह पूरी सीरीज मिस करें। वहीं, विराट कोहली को लेकर भी संशय बना हुआ है कि वह कब वापसी करेंगे।