भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने 43 गेंद पर 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 58 रन बनाए। वहीं संजू ने 26 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 40 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 21 गेंद पर दो चौके और तीन सिक्स की मदद से 38 रन बनाए। इस दौरान तीनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा। आयरलैंड के लिए ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी और मैच हार गई। आयरलैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। बालबर्नी ने 51 गेंदों में चार सिक्स और पांच चौके की मदद से 72 रन बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट झटके। बुमराह के अलावा रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो -दो विकेट झटके।