बता दें कि चोट के चलते जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 नहीं खेल सके थे। टीम इंडिया में उनकी कमी भी खल रही है। अब उनको लेकर अच्छी खबर आ रही है। वह एनसीए में तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। अब उन्हें गेंदबाजी में कोई परेशानी नहीं हो रही है। वह रोजाना 10 ओवर तक फेंक रहे हैं। बीसीसीआई वर्ल्ड को देखते हुए जल्द ही उन्हें मैदान पर लाने की तैयार में है।
आयरलैंड दौरे पर बुमराह और अय्यर की वापसी संभव
वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में बुमराह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। अब वह नेट पर फिट नजर आ रहे हैं। क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें एनसीए में प्रैक्टिस मैच भी खिलाया जा सकता है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में चुनना चाहता है। आयरलैंड का यह दौरा एशिया कप से पहले होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया 18 से 23 अगस्त तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें
भारत की WTC की प्वाइंट्स टेबल में धमाकेदार एंट्री, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बना नंबर-1
श्रेयस अय्यर ने शुरू की बल्लेबाजी
वहीं, श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह भी चोट से उबर चुके हैं। अय्यर भी पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। अब वह भी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह भी बुमराह के साथ आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें