दरअसल, बीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि उनकी गेंद पर कुलदीप यादव थर्ड मैन पर सिंगल लेकर जैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर आए और मैं वापस रनअप लौट रहा था। इसी बीच कुलदीप ने मुझसे कहा कि वे ही मेरे 700वें शिकार बनेंगे। हालांकि जेम्स ने ये भी साफ किया कि ऐसा नहीं था कि कुलदीप मुझसे आउट होने की कोशिश करने को लेकर कह रहे थे। उनको बस ऐसा लग रहा था और इसके बाद हम दोनों ही इस बात पर फिर हंसे।
कुलदीप यादव ने जैसा कहा, वैसा ही हुआ
कुलदीप यादव ने जेम्स एंडरसन से जैसा कहा, वैसा ही हुआ। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली थी। वह जेम्स एंडरसन की गेंद को बेन फोक्स के हाथों लपके गए थे। और जेम्स एंडरसन ने अपना 700वां टेस्ट विकेट पूरा किया था। इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई थी और भारतीय टीम ने पहली पारी में 477 रन बनाए। धर्मशाला टेस्ट भारत ने पारी और 64 रनों से जीता था।
यह भी पढ़ें
धोनी के बाद कौन बनेगा CSK का नया कप्तान, टीम के CEO ने दिया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड के लिए अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं जेम्स एंडरसन
बता दें कि 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे 2015 में खेला था, जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2009 में खेला था। जिमी अब किसी भी टी20 लीग में भी हिस्सा नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ें