जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। दूसरे दिन एंडरसन ने डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और विल यंग को पवेलियन पहुंचाया। इसके साथ ही एंडरसन के मैच की दूसरी पारी में 231 विकेट पूरे हो गए। अब एंडरसन टेस्ट की दूसरी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने दूसरी पारी में 228 विकेट लिए हैं।
शेन वॉर्न का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा
इस मैच में मुरलीधरन के साथ जेम्स एंडरसन ने महान खिलाड़ी शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है। टेस्ट में सबसे अधिक बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन 98वीं बार यह कमाल करने में सफल रहे हैं। जबकि शेन वॉर्न ने 97 बार ये कारनामा किया था।
यह भी पढ़े – तीसरा टेस्ट जीतते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा भारत
टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज
वहीं, तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। अब टिम साउदी के 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कोई गेंदबाज 700 विकेट नहीं ले सका था। टिम साउदी ने दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी के 696 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
यह भी पढ़े – इंदौर टेस्ट में अश्विन इस दिग्गज का महारिकॉर्ड तोड़ बनेंगे नंबर-1, बस चटकाने हैं इतने विकेट