बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जाकेर अली ने नाबाद 72 और हुसैन इमॉन ने 39 रनों की पारी की मदद से 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रिशाद हुसैन, तसकीन अहमद और महेद हसन खतरनाक गेंदबाजी की मदद से उन्होंने करेबियाई टीम को मात्र 109 पर ढेर कर दिया। रिशाद हुसैन ने तीन विकेट, तसकीन अहमद और महेद हसन ने दो-दो विकेट झटके।
बांग्लादेश के 189 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 60 के स्कोर तक लगातार अपने छह विकेट खो दिये।ब्रैंडन किंग (शून्य), जस्टिन ग्रीव्स (छह), निकोलस पूरन(15), रॉस्टन चेज (शून्य) कप्तान रोवमन पॉवेल (दो) और जॉनसन चार्ल्स (23) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने कुछ देर पारी को संभाला।
15वें ओवर में रिशाद हुसैन ने गुडाकेश मोती (12) काे आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसी ओवर में उन्होंने अल्जारी जोसेफ (एक) को भी अपना शिकार बना लिया। रोमारियो शेफर्ड ने 27 गेंदों में एक चौका तीन छक्के लगाते हुए (33)रनों की पारी खेली। बंगलादेशी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 16.4 ओवर में 109के स्कोर पर ढ़ेर कर 80 रनों से मुकाबला जीत लिया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट, तसकीन अहमद और महेद हसन ने दो-दो विकेट लिये। तनज़ीम हसन साकिब और हसन महमूद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश ने एक समय 65 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में जेकर अली ने मेंहदी हसन मिराज के साथ पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों तीन चौके और छह छक्के लगाते हुए (72) रन बनाए।
मेंहदी हसन मिराज (29) रन बनाए। परवेज हुसैन इमॉन ने 21 गेंदों में (39) रन बनाये। लिटन कुमार दास (14) और तनजीम हसन साकिब (17) रन बनाकर आउट हुये। बंगलादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 189 का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ, रॉस्टन चेज ओर गुडाकेश मोती ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।