बुधवार को होने वाली कैब की बैठक में अभिषेक डालमिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह पद छोड़ दिया था। तब से यह पद खाली है।
इतना ही नहीं, कैब के चुनाव में सौरव गांगुली लॉबी की पकड़ काफी मजबूत दिख रही है। डालमिया के बेटे के अध्यक्ष बनने के साथ ही यह भी तय है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व रणजी खिलाड़ी और सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कैब के सचिव बनेंगे। इस पद पर फिलहाल अभिषेक डालमिया हैं, जो नई कमिटी में अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। इन चुनावों के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख गुरुवार तक थी, लेकिन इन दोनों पदों के लिए इन पदों पर किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है। इसलिए ये दोनों बुधवार की मीटिंग में निर्विरोध चुन लिए जाएंगे।