गुरुवार की रात बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। यह तस्वीर 2006 वेस्टइंडीज दौरे की है। इस पारी में उन्होंने इसी मैदान पर 212 रन बनाए थे। तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा- यह तस्वीर 2006 की है, जब मैंने एंटीगा में 212 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने लिखा, वैसे इस पारी में उन्होंने एक सिक्स भी लगाया था। इस ट्वीट में उन्होंने यह उम्मीद जताई कि कोई उन जैसी पारी खेलने में कामयाब होगा। उन्होंने आगे लिखा- बताएं कौन उन जैसी पारी खेलने में कामयाब होगा।
पंत और जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं
पहली पारी में भारत छह विकेट खो चुका है। भारत की तरफ से सिर्फ अजिंक्य रहाणे (81) ने अर्धशतक लगाया है। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा समेत दिग्गज बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत (20 नाबाद) और रविंद्र जडेजा (3 नाबाद) खेल रहे हैं। ऐसे में पहली पारी में जाफर का चैलेंज इन्हीं दोनों में से कोई एक पूरा कर सकता है। वैसे टीम इंडिया की दूसरी पारी बाकी है। जाफर के इस चैलेंज के मद्देनर दूसरी पारी में सबकी नजर विराट कोहली पर टिक सकती है, क्योंकि वह एंटीगा में दोहरा शतक लगा चुके हैं।