scriptIPL 2025: गौतम गंभीर की जगह यह दिग्गज बना KKR का मेंटर! टीम को दो बार बना चुका है चैम्पियन | Jacques Kallis become mentor of kolkata knight riders Replacement For Gautam Gambhir KKR IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह यह दिग्गज बना KKR का मेंटर! टीम को दो बार बना चुका है चैम्पियन

कैलिस पहले भी केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वे टीम के हेड कोच और बल्लेबाजी कंसल्टेंट थे। इस सीजन के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया था।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 05:08 pm

Siddharth Rai

Jacques Kallis, kolkata Knight Riders Mentor IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैम्पियन बनाने वाले पूरब भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर अब टीम से अलग हो चुके हैं। भारतीय टीम का हेड कोच बनाने के बाद गंभीर को केकेआर के मेंटर के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। ऐसे में केकेआर का अगला मेंटोर कौन होगा इसको लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे थे।
अब खबर आई है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस टीम के नए मेंटर होंगे। 48 साल के कैलिस पहले भी केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वे टीम के हेड कोच और बल्लेबाजी कंसल्टेंट थे। उस सीजन केकेआर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। टीम 14 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही थी।
कैलिस केकेआर के लिए 4 सीजन बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं। केकेआर तीन बार आईपीएल चैम्पियन बना है। इनमें से दो बार कैलिस ने बतौर खिलाड़ी टीम को चैम्पियन बनाया है। वह साल 2011 से 2014 तक टीम का हिस्सा थे। इस दौरान 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। कैलिस ने 2012 सीजन के 17 मैचों में 409 रन और 2014 सीजन के 8 मैचों में 151 रन बनाए हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2025: गौतम गंभीर की जगह यह दिग्गज बना KKR का मेंटर! टीम को दो बार बना चुका है चैम्पियन

ट्रेंडिंग वीडियो