अब खबर आई है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस टीम के नए मेंटर होंगे। 48 साल के कैलिस पहले भी केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वे टीम के हेड कोच और बल्लेबाजी कंसल्टेंट थे। उस सीजन केकेआर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। टीम 14 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही थी।
कैलिस केकेआर के लिए 4 सीजन बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं। केकेआर तीन बार आईपीएल चैम्पियन बना है। इनमें से दो बार कैलिस ने बतौर खिलाड़ी टीम को चैम्पियन बनाया है। वह साल 2011 से 2014 तक टीम का हिस्सा थे। इस दौरान 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। कैलिस ने 2012 सीजन के 17 मैचों में 409 रन और 2014 सीजन के 8 मैचों में 151 रन बनाए हैं।