सैमी ने कालू कहे जाने पर जताई नाराजगी
डैरेन सैमी ने अब इस बात पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अमरीका में एक श्वेत पुलिसकर्मी की हिरासत में अश्वेत जार्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हुई मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर (#BlackLivesMatter) के समर्थन में बात करते हुए इस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा है कि तब उन्हें इस शब्द का अर्थ नहीं पता था। इसका पता उन्हें अब चला है।
आईपीएल में नस्लीय टिप्पणी का डैरेन सैमी के आरोप को अब बल मिला है। ईशांत शर्मा का एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर करीब छह साल पुरानी बताई जा रही है। इस तस्वीर में ईशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) और सैमी हैं। इसमें उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘मी, भुवी, कालू और गन राइजर्स’। बता दें कि यह चारों 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ आईपीएल में खेलते थे।
सैमी ने वीडियो पोस्ट कर कहा, खुद सामने आएं खिलाड़ी
डैरेन सैमी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि जानकारी ही ताकत होती है। उन्होंने हाल ही में इस शब्द का अर्थ जाना है, जो कहकर उन्हें आईपीएल में बुलाया जाता था। क्या यह वहीं नहीं है, जो उन्हें पुकारा जाता था। सैमी ने कहा कि उन्हें इसका जवाब चाहिए। इससे पहले कि वह उन सभी का नाम लेना शुरू करें, उन सबसे खुद सामने आकर इस शब्द का दूसरा अर्थ बताने की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने यह संकेत देते हुए कहा कि वह बताएं कि उन्हें जब भी इस नाम से बुलाया गया वह प्यार से ही था।
सैमी ने कहा कि वह दुनियाभर में खेले हैं और उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है। वह जहां भी ड्रेसिंग रूम में गए, उन्हें प्यार से गले लगाया गया। उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें को सुन रहा था कि उनकी संस्कृति में किस तरह से काले लोगों को बताया जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी लोगों पर लागू नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस खास शब्द का मतलब पता चला तो उन्हें इसका मतलब जानकर काफी गुस्सा आया। तब अचानक से उन्हें याद आया कि 2013-14 में जब वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते थे तो उन्हें यही कहकर बुलाया जाता था, जो हम जैसे काले लोगों को अपमानित करने जैसा है।