scriptईशान का भारतीय टीम में नहीं हुआ चयन तो बस गया नेपाल में, मिली राष्ट्रीय टीम में जगह | Ishan was not selected in Indian team decide to play Nepal | Patrika News
क्रिकेट

ईशान का भारतीय टीम में नहीं हुआ चयन तो बस गया नेपाल में, मिली राष्ट्रीय टीम में जगह

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने के लिए ईशान ने की काफी मेहनत। पिता के कहने पर चले गए नेपाल। वहां राष्ट्रीय टीम में मिली जगह।

Sep 24, 2019 / 08:02 pm

Mazkoor

ishan pandey

काठमांडु : कई ऐसे युवा क्रिकेटर हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है, जबकि उनकी काबिलियत में कोई कमी नहीं है। इसकी वजह कोई भेदभाव भी नहीं, बल्कि प्रतिभाओं की भरमार का होना है। इस वजह से जब उत्तराखंड के क्रिकेटर ईशान पांडेय ने टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बनती देखी तो उन्होंने देश छोड़ कर नेपाल में बसने का निर्णय ले लिया। कमाल की बात तो यह है कि उन्हें वहां जाते ही देश की राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया।

ट्राई सीरीज के लिए हुआ चयन

नेपाल की टीम में ईशान पांडेय का चयन सिंगापुर में खेले जाने वाली ट्राई सीरीज के लिए किया गया है। बता दें कि यह सीरीज सिंगापुर, नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रही है। इसका पहला मैच नेपाल और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।

खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने दी विराट कोहली को चेतावनी, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

नेपाल के राष्ट्रीय टीम में मिली जगह

ईशान पांडेय उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं। उनका गांव कनखल है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। पहले उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाने की काफी कोशिश की। लेकिन जब उनके पिता को लगा कि शायद टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है तो उन्होंने बेटे को नेपाल में बसने को कहा। वह काठमांडू के धुलियाखाल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र हैं। वह वहीं हॉस्टल में रहते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते हैं।

फिर विवादों में शेन वॉर्न, गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध और लगा दो लाख भी ज्यादा का जुर्माना

डेब्यू के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

ईशान टीम में जगह बनाए रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें पहले नेपाल की अंडर 19 टीम में शामिल किया गया था। वहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। 21 साल के ईशान को अगर नेपाल के एकादश में मौका मिलता है तो यह उनका पदार्पण मैच होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशान का भारतीय टीम में नहीं हुआ चयन तो बस गया नेपाल में, मिली राष्ट्रीय टीम में जगह

ट्रेंडिंग वीडियो