bell-icon-header
क्रिकेट

Ishan Kishan को ‘टीम इंडिया’ में जगह बनाने का मौका, Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में मचाएंगे तहलका

ईरानी कप के मैच के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का चयन किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान चुना गया है।

मुंबईSep 24, 2024 / 07:11 pm

satyabrat tripathi

Irani Cup: ईरानी कप के मैच के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) को चुना गया है। एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक होने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (ekana stadium lucknow) में खेला जाएगा, जहां उनका मुक़ाबला 2023-24 के रणजी ट्रॉफी विजेता (Ranji trophy champions) मुंबई से होगा।
इस टीम में भारतीय टीम से जुड़े विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv jurel) और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी जगह मिली है। अगर 27 अक्तूबर से कानपुर में शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलती है, तो ये दोनों रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से जुड़ेंगे।
वहीं भारतीय टीम से ही जुड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz khan) को भी टेस्ट में चयन ना होने पर मुंबई टीम से जोड़ा जाएगा। रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) और उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को बनाया गया है।
पूरी टीम इस प्रकार है: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, ख़लील अहमद, राहुल चाहर। 
यह भी पढ़ेंः आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग जारी, टॉप-10 में ये भारतीय खिलाड़ी

Hindi News / Sports / Cricket News / Ishan Kishan को ‘टीम इंडिया’ में जगह बनाने का मौका, Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में मचाएंगे तहलका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.