क्रिकेट

ईशान किशन होटल के कमरे में करते थे ये काम, पूर्व कोच मजूमदार ने खोला राज

Ishan Kishan Double Century : ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है। ईशान किशन ने महज 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन कूटकर भारत को 400 के पार पहुंचाया और 227 रनों से बड़ी जीत दिलाई। ईशान ने सबसे तेज शतक के मामले में क्रिस गेल, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। अब हर किसी जुबान पर ईशान किशन के किस्से हैं।

Dec 11, 2022 / 09:24 am

lokesh verma

ईशान किशन होटल के कमरे में करते थे ये काम, पूर्व कोच मजूमदार ने खोला राज।

Ishan Kishan Double Century : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में तूफानी पारी खेलते हुए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया है। ईशान किशन ने महज 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन कूटकर भारत को 400 के पार पहुंचाया है। ईशान की इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। ईशान ने सबसे तेज शतक के मामले में क्रिस गेल, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग समेत तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। अब हर किसी जुबान पर ईशान किशन के किस्से हैं। मैच के बाद ईशान किशन के बचपन के कोच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने ईशान के होटल के कमरे का वह राज भी खोला है, जिसके बारे में किसी को नहीं पता था।
ईशान किशन के पूर्व कोच उत्तम मजूमदार ने खुलासा किया कि वह बचपन से ही बहुत मेहनती रहे हैं। मजूमदार ने बताया कि टीम इंडिया में वापसी से पहले ईशान मैदान पर तो खूब अभ्यास करते ही थे। इसके साथ ही वह होटल के कमरे में भी जमकर पसीना बहाते थे। मजूमदार ने कहा कि ईशान ने दोहरा शतक जड़कर उन्हें जन्मदिन का गिफ्ट दिया है। इतना कहते ही मजूमदार भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे मेरे बेटे ने मुझे बर्थडे गिफ्ट दिया है। उन्होंने बताया कि जब टीम इंडिया जून में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टी20 मैच खेलने दिल्ली आई थी, तब ईशान ने उन्हें फोन कर होटल आने का अनुरोध किया था।

रोजाना होटल बुलाते थे ईशान

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट अकादमी चलाने वाले उत्तम मजूमदार ने बताया कि ईशान चाहते थे कि वह रोजाना होटल आएं और उनकी ट्रेनिंग कराएं। मजूमदार ने बताया कि उस दौरान जब ईशान ट्रेनिंग नहीं करते तो एनरिक नॉर्खिया और कागिसो रबाडा की शॉर्ट गेंद का सामना करने की तकनीक पर काम करते थे।

यह भी पढ़े – ईशान किशन ने दोहरे शतक के साथ रचा इतिहास, सहवाग समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

होटल के कमरे भी बहाया पसीना

मजूमदार ने बताया कि ईशान के लिए होटल का कमरा नेट एरिया बन गया था। जहां वह रोजाना खूब पसीना बहाते। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस मैच से पांच दिन पहले तक उन्होंने पुल शॉट की तैयारी की थी। वह ईशान के दिमाग की कंडीशनिंग के बारे में अधिक था। ईशान ने उस मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली थी। हालांकि टीम इंडिया उस मैच को 7 विकेट से हार गई थी।

यह भी पढ़े – कोहली ने पंजाब के सीएम को दिया मुंहतोड़ जवाब, जानें क्या कहा था भगवंत मान ने

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशान किशन होटल के कमरे में करते थे ये काम, पूर्व कोच मजूमदार ने खोला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.