टेस्ट क्रिकेट को बताया बेस्ट
इस दौरान जब ईशान किशन से सवाल किया गया कि टी-20 में 6 छक्के या टेस्ट क्रिकेट तिहरा शतक में से आप किसे चुनना पसंद करेंगे? इस पर ईशान किशन ने साफतौर कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरे शतक को चुनना पसंद करेंगे। ईशान के जवाब से साफ होता है कि टेस्ट क्रिकेट ही बल्लेबाजी के लिए सबसे बड़ी परीक्षा होती है। टेस्ट में मिली सफलता ही किसी खिलाड़ी को बेहतरीन बल्लेबाज की श्रेणी में ला सकती है।
यह भी पढ़े – विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पाकिस्तान 7वें स्थान पर खिसका
बांग्लादेश के खिलाफ किया था कमाल
बता दें कि ईशान किशन एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं तो वहीं दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही इस दोहरे शतक के साथ सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 126 गेंदों पर 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
यह भी पढ़े – रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग पर संकट, बीसीसीआई की बैठक में आज होगा फैसला