भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने और आईपीएल की तैयारी करने के कारण बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है। श्रेयस अय्यर ग्रेड बी और ईशान किशन ग्रेड सी में शामिल थे, लेकिन अब 2023-24 के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दोनों नाम काट दिया गया है।
इस गलती से गंवाया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन टेस्ट टीम और रणजी ट्रॉफी से दूरी बनाकर आईपीएल के लिए अपनी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने फिट होने के बावजूद टेस्ट टीम से दूरी बनाई और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेले। हालांकि अब वह रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों की इसी गलती के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हाथ से चला गया है।
BCCI इन 9 क्रिकेटरों को देता है सबसे ज्यादा सैलरी, देखें तस्वीरें
दोबारा पा सकते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं को इन दोनों की योग्यता पर संदेह नहीं है, लेकिन एनसीए में अगर आप फिट हैं और भारत की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो कैसे सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट हासिल कर सकते हैं। आईपीएल 2024 के बाद अगर दोनों का चयन टीम इंडिया में होता है और वह प्रो रेटा (3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20I) के आधार पर मैचों की डिमांड पूरी कर पाते हैं तो दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल हो सकते हैं।